Last modified on 24 जनवरी 2020, at 20:02

कविता / सरोज कुमार

कविता नहीं है मेरी विवशता
हवा और पानी की तरह

कविता नहीं है मेरा धर्म
बहाई या इस्लाम की तरह!

कविता नहीं है मेरी रोटी
तनखा या घुस की तरह!

कविता नहीं है मेरा शौक
टेनिस या शराब की तरह!

कविता नहीं मेरी दोस्त
बानी या बलबीर की तरह

कविता है मेरी कोशिश
पहाड़ों पर चढ़ाई की तरह!
  
कविता मेरा सपना,
पेड़ पर फूलों की तरह!

कविता है मेरी सुविधा,
कुएँ की रस्सी कि तरह!

कविता मेरी रचना,
बया के घोंसले की तरह!

कविता है मेरी दुश्मन,
कमरे के दर्पण की तरह!