Last modified on 9 जुलाई 2010, at 16:37

कहनानन्‍द / वीरेन डंगवाल


अपनी ही देह
मजे देवे
अपना ही जिस्‍म
सताता है

यह बात कोई
न नवीं, नक्‍को
आनन्‍द जरा-सा
कहन का है.
00