Last modified on 26 मार्च 2009, at 10:50

क़ामयाबी / महेन्द्र गगन

'हम होंगे क़ामयाब एक दिन’
यह ’एक दिन’
आशा के आकाश में टंगा
वह छलावा है
जिससे ठगे जा रहे हैं हम
हर बार, हर दिन

क़ामयाब उछालते हैं
यह नारा
और हमें
दिखलाते हैं सब्ज़बाग़
कामयाब होने का किसी दिन

क़ामयाबी भविष्य में नहीं
इसी वक़्त है
और है, इसी दिन