Last modified on 22 फ़रवरी 2010, at 05:02

कातिक का पयान / त्रिलोचन

कातिक पयान करने को है, उठाया है
दाहिना चरण, देहरी को लाँघ आया है,
लेकिन अँगूठा अभी भूमि से लगा नहीं,
ऊपर ही ऊपर है, जैसे जगा नहीं ।