Last modified on 1 अक्टूबर 2016, at 02:40

कानून / रमेश कौशिक

कानून

कानून कहता है
आत्म-रक्षा में
गोली चलाई जा सकती है |

मैं पूछता हूँ
क्या भूखे पेट
रोटी चुराई जा सकती है |