Last modified on 7 फ़रवरी 2009, at 05:57

काला और सफ़ेद / केशव

सब छिप जाता है
काले में
सफेद नहीं

सफेद
उनकी पोशाक है
काली
उनकी करनी
दिखे तो दिखे
उन्हें फर्क नहीं पड़ता
देश के नक्शे में
सब कुछ
एक-सा-दिखता

सतह पर
हलचल
नीचे
जड़ता ही जड़ता।