Last modified on 6 अक्टूबर 2015, at 18:22

काला पैसा / तारादत्त निर्विरोध

गीदड़ के घर एटहोम में
पहुँचे सारस भाई,
खाने-पीने लगे अचानक
बिल्ली भागी आई।
बोली-ठहरो, कुछ मत खाना
यह आयोजन ऐसा,
खर्च हुआ जिसमें गीदड़ का
सारा काला पैसा!

-साभार: बालसखा, 1954