Last modified on 19 मई 2019, at 14:52

कितने अलग / विश्वासी एक्का

ग्रामीण या तो आदिवासी ही
कितने अलग हैं तुमसे
बस अलग… अलगाव नहीं तुमसे ।

तुम्हारी पसन्द अलग
उनकी पसन्द अलग
कटहल दोनों की पसन्द
जैसे नदी, झरने, जंगल
दोनों की पसन्द ।

लेकिन फ़र्क भी है
उन्हें उन्मुक्त नदी पसन्द है
और तुम्हें उसका ठहराव ।

तुम्हें शिशु कटहल पसन्द है
और उन्हें पसन्द है
रेशेदार,बीजवाले रसीले कटहल ।

उनकी पसन्द के पीछे
छुपा हुआ है
उनका अपना अर्थशास्त्र ।