Last modified on 29 सितम्बर 2010, at 14:12

किलकारी / लीलाधर मंडलोई


मैं उदास था
और संगीत सुन रहा था

छू नहीं रही थी
कोई भी बंदिश
मर्म को

किलकारी गूंजी नाती की
और मैं उसमें डूब गया