Last modified on 20 अप्रैल 2013, at 01:13

किसी बेरहम के सताये हुए हैं / गुलाब खंडेलवाल


किसी बेरहम के सताये हुए हैं
बड़ी चोट सीने पे खाये हुए हैं

हरेक रंग में उनको देखा है हमने
उन्हींके जलाए-बुझाये हुए हैं

कोई तो किरण एक आशा की फूटे
अँधेरे बहुत सर उठाये हुए हैं

जहाँ चाँद, सूरज है, तारें हैं लाखों
दिया एक हम भी जलाये हुए हैं

गुलाब उनके चरणों में पहुँचे तो कैसे!
सभी ओर काँटें बिछाये हुए हैं