Last modified on 11 अगस्त 2020, at 19:09

कुमार विक्रम / परिचय

कुमार विक्रम (जन्म; 05 दिसम्बर 1973; बिहार) पिछले दो दशकों से अधिक समय से हिंदी और अंग्रेजी में समान रूप से कवितायेँ लिख रहे हैं। 'जनसत्ता', 'नया ज्ञानोदय, 'पहल', 'उद्भावना' (१० कविताएँ), 'दोआबा', 'द पब्लिक एजेंडा', 'बहुवचन', 'साक्षी-भारत', 'Indian Literature', 'The Asian Age' आदि पत्र-पत्रिकाओं में करीब 100 कविताएँ प्रकाशित।

'हिन्दी समय' वेबसाइट पर भी कविताओं का प्रकाशन

दो पुस्तकें 'टी. ऐस. ऐलियट: ऐन इंटेंसिव स्टडी ऑफ़ सिलेक्टेड पोयम्स' (सह-लेखक) और 'शार्ट एसेज' अब तक प्रकाशित।

अपने ब्लॉग aboutreading.blogspot.in पर (कविताओं के साथ-साथ) कई वैचारिक एवं साहित्यिक लेखों का प्रकाशन। देश-विदेश के कई वरिष्ठ कवियों/लेखकों/प्रकाशकों के साथ विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंचों से कविता पाठ व साहित्य/प्रकाशन विमर्श में सहभागिता।

आधुनिक हिंदी कवियों की कुछ कविताओं का अंग्रेजी में व विदेशी कवियों का अनुवाद हिंदी में।

सन 2005 में युवा लेखकों के लिए साहित्य अकादमी के कार्यक्रम 'मुलाकात' में कविता पाठ। वरिष्ठ कवि श्री मंगलेश डबराल द्वारा इनकी अंग्रेज़ी की चार कविताओं का हिंदी में अनुवाद और 'पहल' (2006) में उनका प्रकाशन।

नयी दिल्ली में रहते हैं और प्रथम कविता संग्रह शीघ्र प्रकाश्य है।

ईमेल: author73@gmail.com