Last modified on 4 फ़रवरी 2016, at 22:15

केशवचंद्र वर्मा / परिचय

जन्म : 23 दिसंबर 1925

भाषा : हिंदी विधाएँ : व्यंग्य मुख्य कृतियाँ व्यंग्य उपन्यास : आँसू की मशीन, मुहब्बत मनोविज्ञान और मूँछदाढ़ी, काठ का उल्लू और कबूतर व्यंग्य कथा/निबंध : लोमड़ी का मांस, प्यासा और बेपानी के लोग, मुर्ग छाप हीरो, अफलातूनों का शहर, वृहन्नला का व्यक्तव, गधे की बात, हड़ताली बाबू, आधुनिक हिंदी हास्यव्यंग्य कविता संग्रह : झरबेरिया, वीणापाणि के कंपाउंड में, उज्जवल नीलरस, समर्थारति हास्य नाटक : रस का सिरका, चिड़ी के गुलाम, अभिज्ञानशाकुंतल (भाग-2) अन्य : शॉर्टकट की संस्कृति, भारतीय नृत्यकला, ज्यादातर गलत : कुछ सही भी, कोशिश : संगीत समझने की, समसामयिक संगीत का परिवेश, शब्द की साख (भारत में रेडियो प्रसारण) संपादन : छायानट (उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी)

निधन 25 नवंबर 2007