Last modified on 24 मई 2020, at 23:04

कोई ऐसी सज़ा / नमन दत्त

जाने कब के बिखर गये होते।
ग़म न होता, तो मर गये होते।

काश अपने शहर में गर होते,
दिन ढले हम भी घर गये होते।

इक ख़लिश उम्र भर रही, वर्ना
सारे नासूर भर गये होते।

दूरियाँ उनसे जो रक्खी होतीं,
क्यूँ अबस बालो-पर गये होते।

ग़र्क़ अपनी ख़ुदी ने हमको किया,
पार वरना उतर गये होते।

कुछ तो होना था इश्क़बाज़ी में,
दिल न जाते, तो सर गये होते।

बाँध रक्खा हमें तुमने, वरना
ख़्वाब बनकर बिखर गये होते।

हम भी "साबिर" के साथ, रात कभी
ख़्वाहिशों के नगर गये होते।