Last modified on 29 सितम्बर 2010, at 11:51

कोमलता / लीलाधर मंडलोई


जिनका सिरहाना
ताउम्र
पत्‍थर रहा हो

उन्‍हें तकिए पर नींद
नहीं आती

पत्‍थर की कोमलता
हर कोई नहीं जानता