Last modified on 22 जुलाई 2011, at 04:32

कौनसा बीज था/ वत्सला पाण्डे

कब एक बीज
आ गिरा था
मुझमें

आंखों में
सरसराई हरीतिमा
मन में
किसकिसाए पत्ते

पलने लगे थे
देह में
रतनारा गुलमोहर
सुनहला अमलतास
दहकता पलाश
या विराट बरगद

भीनी सी रातरानी
महकता महुआ
बरसता हरसिंगार
कि रिसता गुलाब

तुम एक पथिक
थके मांदे
खिंचे चले आए

क्या बता सकोगे
वह हरीतिमा
वह महक कैसी थीं

वे फूल कौन से थे