Last modified on 24 अप्रैल 2011, at 14:28

क्या लाए! / केदारनाथ अग्रवाल

लंदन गए-लौट आए।
बोलौ! आजादी लाए?
नकली मिली या कि असली मिली है?
कितनी दलाली में कितनी मिली है?
आधी तिहाई कि पूरी मिली है?
कच्ची कली है कि फूली-खिली है?
कैसे खड़े शरमाए?
बोलौ! आजादी लाए?
राजा ने दी है कि वादा किया है?
पैथिक ने दी है कि वादा किया है?
आशा दिया है दिलासा दिया है!
ठेंगा दिखाकर रवाना किया है!
दोनों नयन भर लाए!
अच्छी आजादी लाए?

रचनाकाल: २८-१२-१९४६