Last modified on 17 जनवरी 2011, at 21:04

क्रांति / रतन सिंह ढिल्लों

हमारे पास
क्राँति की गोलियाँ हैं
इनका
कोई मोल नहीं है

केवल शर्त है
अपने वस्त्र उतार दो
और हिम हो चुके
ख़ून को पिघलाने के लिए
होठों पर एक
सिगरेट सुलगा लो ।
 
मूल पंजाबी से अनुवाद : अर्जुन निराला