Last modified on 2 जुलाई 2010, at 12:53

क्‍या कीजे! / वीरेन डंगवाल


उत्‍कृष्‍ट उच्‍चारण परिनिष्ठित भाषा
मृदुल हास
बुद्धि तीक्ष्‍ण
चेहरा भी सुन्‍दर और मोहरा भी
धर्मनिरपेक्षता पर भी है पूरा विश्‍वास
अब आत्‍मा में ही नहीं है सुवास
तो क्‍या कीजे !
00