Last modified on 31 जुलाई 2023, at 00:41

खंडहर / राम नाथ बेख़बर

वह जो युवा है
अपने सपनों को
अपनी काँख में दबाए
काटता है दफ्तरों के
सैकड़ों चक्कर

वह जो बच्चा है
अपने सपनों को
पुस्तक के पन्नों में छोड़
धो आता है रोज
चाय की सैकड़ों जूठी गिलासे

वह जो अफसर है
अपने सपनों को
फूँककर उड़ा देता है
सिगरेट के धुएं के साथ

वह जो गृहणी है
अपने सपनों को
फूँक देती है रोज
चूल्हे की आंच में

वह जो लड़की है
अपने सपनों को
कुचलती है रोज
लोक-लज्जा के पैरों तले

वह जो बूढा है
इन्हीं टूटे हुए सपनों का
एक विशाल खंडहर है।