Last modified on 27 दिसम्बर 2010, at 21:43

खजुराहो कथा / पूरन मुद्गल

खजुराहो की उम्र
उतनी
जितनी धरा पर आदमी की
सृष्टि के आरंभ से
मन में मनसिज बन व्याप्त रहा
खजुराहो
जब तक
नहीं उकेरा गया पत्थरों में !

मानुष ही जहाँ
अनेक रूपा कंदर्प महादेव
न पुजारी की घंटा ध्वनि
न ही कथा व्याख्यान
देह का निर्व्याज आख्यान

मूर्तियों में शिल्पित अनंग-राग
स्वरों की मीड़ का रोमांच
एक अनहद संगीत

आराधक
स्वयं बना आराध्य देव
योग का चरमोत्कर्ष
ययाति के सपनों का अनुवाद!

आदमी पढ़ता
पवित्र पुस्तकें नाना धर्मों की
किंतु
बाँचता
बिना पोथी
देह धर्म की खजुराहो कथा !