Last modified on 22 जून 2021, at 23:08

ख़्वाहिशें / सुदर्शन रत्नाकर

रात भर दस्तक देती रहीं
मेरे द्वार पर
वो ख़्वाहशें
वो इच्छाएँ
वो सपने
जो दिन के उजाले में
पूरे नहीं हुए थे।
दर दर भटकते रहे दिन भर
कभी भूख बन कर
कभी दवा बन कर
बेरोज़गारी का शाप बन
विवशता की आहें बन कर
बेगुनाहों की लाचारी बन।
सोने नहीं देतीं, वह ख्वाहशें
जो हर मजबूर इन्सान देखता है।