कितनी खूबसूरत होती हैं
वो छूटी हुई खाली जगह,
जहाँ कुछ भी बहुत मन का
भरने को जी करता है...
उससे भी खूबसूरत होता है,
वो लम्हा-
जब कोई आपसे पूछे बगैर
आपके मन का सा
उसे भरता चलता है...
यूँ तो खुश,
खुद के भरे रंगों से भी
हुआ जा सकता है...
पर कोई चाह कर आपके लिये जिए
रंग भरता चले,
ये भाव भी तो बहुत खूबसूरत,
अपने आप में बहुत रंगो से
भरा हुआ लगता है...