अब मेज़ खाली है
मेज़ जिस पर एक गिलास
अपना साया समेट रहा था अभी
जहाँ एक तीलियों कि डिब्बी थी
और चाबियाँ और कोहनियाँ
मेज़ जो सफेद है
और अब खाली है
मेज़ जिस पर -
जैसा कि हमने अभी कहा -
ग्यारह वर्ष लम्बा सफर रखा था
आने वाला बहुत सा खाली समय
और पुराने सन्दर्भों से जुड़ने का तनाव