Last modified on 23 जनवरी 2017, at 13:00

खूब रोया एक सूखा पेड़ / प्रमोद तिवारी

याद कर
अपनी सघन छाया
खूब रोया
एक सूखा पेड़

पेड़ जिसकी छांव से
हारे थके रिश्ते जुड़े
पेड़ जिसकी देह से
होकर कई बादल उड़े
कह रहा है राख होना है
फूल हो
या एक सूखा पेड़

हर पखेरू चाहता है
डाल पर पत्ते घने
और उनकी ओट में
घर के लिए तिनके बुनें
किन्तु मौसम ने
नहीं सोचा
और बोया
एक सूखा पेड़