Last modified on 30 दिसम्बर 2017, at 17:03

खेल / पंकज सुबीर

क्षितिज के दोनों किनारों पर
दो पगडंडियाँ हैं
एक पर सीधा चढ़ाव है
दूसरी पर तेज़ ढलान है
जहाँ से चढ़ाव शुरू होता है
वहाँ लिखा है जीवन
और जहाँ से ढलान शुरू होती है
वहाँ लिखा है मृत्यु
मैं चढ़ना शुरू करता हूँ
चढ़ता जाता हूँ
चढ़ता जाता हूँ
कि अचानक जाने कैसे
कहाँ से
आ मिलती है
दूसरी पगडंडी
मैं पलटने की कोशिश करता हूँ
पर पलट नहीं पाता
और ढलान वाली पगडंडी पर
लुढ़कने लगता हूँ
फिर कुछ पता नहीं चलता
कि क्या हो रहा है
जब आँख खुलती है
तो खुद को फिर से
पहले वाली पगडंडी पर
पड़ा पाता हूँ
कोई मेरी नन्हीं उँगलियाँ थामकर
मुझे उठाता है
और कहता है
चलो...
फिर से शुरू करो...