Last modified on 15 नवम्बर 2008, at 10:24

खोल दो / प्रताप सिंह

अनबोली घुटन में पस्त

मेरा चेहरा

मेरा कमरा

मेरा दफ़्तर

मेरा देश


भीतर कौन है जो हवा को मथ रहा है

भीतर कोई है

जो हवा बारूद से

ज़मीन, खिड़की, सड़क को

आसमान तक ले जाकर

खोल देगा