१.


चिकनी-सी सड़क बीच गड्ढा
पीठ का कूबड़
संसद में जूता-चप्पल
एक-सा बदनुमा.

     २.

सड़क का गड्ढा
गड्ढे में जल
जल में थम गया है
बादल का टुकड़ा
नीला आकाश
हिल रही हैं चलती हुई टाँगें
और पंछियों की उड़ान .

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.