Last modified on 11 अप्रैल 2020, at 19:50

गधा / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

मत समझो गदहे को हीन
नहीं नहीं यह पशु है दीन
दिनभर भारी मेहनत करता
पलभर भी विश्राम न करता
बोझ उठाना इससे सीखो
खुश रहना भी इससे से सीखें
बुरा बुरा इसको सब कहते
मूर्खों में गिनती हैं करते
लेकिन यह तो मूर्ख नहीं
इसका जैसा और नहीं