तिनका-तिनका डूब गया
अफवाही बाढ़ में
इस लिए मेंहदी नहीं रचेंगी
भौजी भरे अषाढ़ में
दीवारों की देह हो गई
सारी काली-काली
हमरो गांव में आ गई
अब की दुई-चार दुनाली
किसी गरीब को फिर मारा है
रोटी, सब्जी, दाल ने
पीपल के पातों पर इसी लिए
अब की नहीं बही पुरवाई
चुप-चुप सहमी-सहमी है
सगरो गांव की अमराई
किसी ऊंट को फिर मारा है
मुहावरे वाले पहाड़ ने
[1979]