सीपियों के रंग
शंखों के आकार...
शंखों के रंग,
सीपियों के आकार-
यह जताते हैं कि रूप और वस्तु
आपस में कुछ इतने गुँथे हैं
कि तुम जो भी हो
या कि हो रहे हो,
तुम वह दिखते हो
या कि दिखोगे ।
सीपियों के रंग
शंखों के आकार...
शंखों के रंग,
सीपियों के आकार-
यह जताते हैं कि रूप और वस्तु
आपस में कुछ इतने गुँथे हैं
कि तुम जो भी हो
या कि हो रहे हो,
तुम वह दिखते हो
या कि दिखोगे ।