Last modified on 15 मई 2010, at 13:06

गुमशुदगी / लीलाधर मंडलोई

दिल को संभाले हुए हिम्‍मत से
यह सियाह ठिगना जिस्‍म गुमशुदगी में
कुछ बचाके रोज भरता है
फीकी सी मुस्‍कुराहट
गर्मी हरारत की
और कुछ छुअन कि चंद हाथ तो हैं
गो लड़ना इस तरह बड़ी हिमाकत है
जैसे खांचे में सांस भरता हुआ
जैसे खपरैल से उठता धुंआ मटैला-सा
जैसे जागती टांगों पर नींद में चौकस
जैसे हर तरकीब लड़ने में नाकाफी
एक धनुष हूं बेआवाज अभी शाम हुई
एक उस शंख-सा जो बिल्‍कुल अभी चुप हुआ
रात के मैदान में हर तरफ दुश्‍मन
कत्‍ल के वास्‍ते पंजों में धार भरते हुए
और मैं कि वक्‍त की नब्‍ज पर उंगलियां चटकाता
उसे थाम लेने की जिद में अटका-ठहरा सा
गंध दुश्‍वारियों की है जिस डगर घूमूं
अपनी जद में कि अपनी नजर के पार
मैं इम्तिहान में हूं, ये रात बड़ी भारी है