Last modified on 6 अक्टूबर 2020, at 23:22

गुलगुला / प्रकाश मनु

गुलगुला जी, गुलगुला,
कहाँ चला जी गुलगुला?
मैं नानी के घर जाता हूँ,
झटपट-झटपट मैं जाता हूँ।
हटो-हटो जी, छोड़ो रस्ता,
हालत मेरी है खस्ता।
पहुँचूँगा जब नानी के घर,
झट चुम्मी लेंगी माथे पर,
बोलेंगी आ गुलगुला,
तू है प्यारा पुलपुला!
गुलगुला जी, गुलगुला
कहाँ चला जी गुलगुला?