तुम्हारे अधर का रंग इस गुलाब में
और मेरा ही रूधिर उस अधर में
इस फूल को अपने जूड़े में
लगाने के पहले
ओ याज्ञसेनी ! एक बार अच्छी तरह सोच लो
कहीं मेरा रूधिर बड़े चाव से तुम अपने जूड़े में
लेप तो नहीं रही ?
मूल उड़िया से अनुवाद - वनमाली दास