गुलामों के पंख नहीं होते
उन्हें उड़ने की जरूरत भी महसूस नहीं होती
उन्हें यह पता भी नहीं होता कि वे गुलाम हैं
उन्हें यह कोई समझा भी नहीं सकता
कि वे गुलाम हैं
वे जंजीरों को तमगों की तरह पहनते हैं
उनके बिना वे दो कदम भी चल नहीं सकते
चलना पड़ जाए तो उन्हें ऐसा लगता है कि वे मालिक नहीं गुलाम हैं।