इश्क इक ख़ार<ref>कांटा</ref> की मानिंद<ref>जैसा</ref> ही तो था तब भी…
नोक़ पे जिसकी टिकाया था मैंने सारा जहाँ!
एक मीठी सी चुभन!
हाए, मगर फिर भी चुभन,
और तो कुछ भी न हासिल था वहाँ,
बस इक एहसास, कभी चैन, कभी दर्द लिए…
आज भी है वही, तीखी सी चुभन,
और तो सब बदल गया है मगर…
इश्क इक ख़ार की मानिंद ही रहा है सदा!
शब्दार्थ
<references/>