गोरैया
धूप के मुहाने पर
पाँव रख
छोटी-सी गोरैया एक
खड़ी हो जाती है।
धूप समझती
चिड़िया के पंखों का विस्तार भी
समेट लिया मैंने
और सोचती है चिड़िया
रोक सकती हूँ धूप
मैं अभी
ठहर जाऊँ यदि-तब भी
और डरती है धूप
मेरी छाया तक से भी।
गोरैया
धूप के मुहाने पर
पाँव रख
छोटी-सी गोरैया एक
खड़ी हो जाती है।
धूप समझती
चिड़िया के पंखों का विस्तार भी
समेट लिया मैंने
और सोचती है चिड़िया
रोक सकती हूँ धूप
मैं अभी
ठहर जाऊँ यदि-तब भी
और डरती है धूप
मेरी छाया तक से भी।