Last modified on 31 मई 2017, at 11:58

गौरैये / भास्कर चौधुरी

वे
न तो
ढोल पीटते हैं
न रचते हैं
प्रेम पर असंख्य कविताएँ
वे तो बस
प्रेम करते हैं
प्रेम करते रहते हैं...