Last modified on 19 जून 2009, at 21:54

घट / कविता वाचक्नवी

घट


बाँझ होता प्राणवायु
मन्नतों, आशीष, वचनों का उपाय
धर्म का आह्वान
मुक्ति श्राप से
औ’ सूर्य का छिप लौट जाना
पृथ्वियों के गीत
लहरों सरगमों का फूट जाना।
हर घड़ा कच्चा बना है।