Last modified on 3 अगस्त 2012, at 16:10

घन-गर्जन / अज्ञेय

 घन-गर्जन सुन नाचे मत्त मयूर-
प्रियतम! तुम हो मुझ से कितनी दूर!
'कदली, कदम, पिकाकुल कल-सरि-कूल'-
निर्मम! कभी सकूँगी तुम को भूल?

लाहौर, अगस्त, 1936