Last modified on 29 जून 2010, at 14:53

चक्र / रेणु हुसैन


मन व्यथित क्यों होता है

रोज निकलता है सूरज
रोज ही आती है सुबहा
रोज उजाला आता है
टूट जाये तो चिड़िया
देखो फिर से नीड़ बनाती है
बिखर-बिखर कर लहर बेचारी
फिर साहिल पर आती है

पतझर का आना है लाज़िम
जैसे आती है बयार
मुरझाये सब फूल चमन के
खिल-खिल उठते बारम्बार

कोई उदासी नहीं स्थायी
ग़म भी रहता नहीं सदा
खुशियों का आना है लाज़िम
दुख की किस्म्त अंत बदा

मन व्यथित क्यों होता है