Last modified on 6 जनवरी 2011, at 21:54

चमक / सर्वेश्वरदयाल सक्सेना

चित्रकार जगदीश स्वामीनाथन के प्रति स्नेह और श्रद्धा के साथ

चमक है पसीने की
कसी हुई मांसपेशियों पर,
चमक है ख़्वाबों की
तनी हुई भृकुटी पर ।
चमक सुर्ख, तपे लोहे की घन में,
चमक बहते नाले की
शांत सोये वन में ।
उसी चमक के सहारे मैं जिऊँगा
हर हादसे में आए ज़ख़्मों को सिऊँगा |