पूरा दिन कविताएँ लिखने के बाद
मैं निकल जाता हूँ चीड़ के पेड़ों के बीच चाँद देखने के लिए
दूर जंगल में बैठता हूँ चीड़ के एक पेड़ से टिककर
अपनी ड्योढ़ी उजाले की तरफ कर रखी है चाँद ने
मगर अँधेरे में है उसके घर के भीतर का हिस्सा
अनुवाद : मनोज पटेल