तुम सुरखाव जिसे कहते हो
वह तो चातक चकवी हैं
रंगबिरंगे पंखों वाला
कितना सुन्दर पक्षी है
नर पक्षी का रंग नारंगी
और सुनहरा होता है
ऊपर का रंग श्वेत श्याम
हरे रंग का होता है
मादा कंठी नहीं पहनती
नर के कंठी होती है
पूंछ भी काले रंग की होती
जोड़ी सुन्दर होती है
ये जोड़ें में ही रहते हैं
नदी किनारा इनका घर है
दिन में साथ-साथ नित रहते
लेकिन रात विछोह कराती
आर पर रहते नदिया के
मिलने को हर पल अकुलाती।