Last modified on 16 मई 2014, at 20:50

चाहा था इस रंगे-जहां में अपना एक ऐसा घर हो / तारा सिंह

चाहा था इस रंगे-जहां में अपना एक ऐसा घर हो
जहाँ जीवन जीस्त के कराह से बिल्कुल बेखबर हो

मुद्दत हुई जिन जख्मों को पाये, अब उनके
कातिल की चर्चा इस महफ़िल में क्यों कर हो

मैं क्यूँ रद्दे-कदह2चाहूँ, मैंने तो बस इतना चाहा टूटकर
भी जिसका नशा बाकी रहे, ऐसी मिट्टी का सागर हो

बदनामी से डरता हूँ, दिले दाग से नहीं, बशर्ते कि
वह दाग अन्य सभी दागों से बेहतर हो

हसरतों की तबाही से तबाह दिल का हाल न पूछो
तुमने पिलाया जो जहर, उसका कुछ तो असर हो