Last modified on 14 जुलाई 2015, at 11:19

चींटी / शेरजंग गर्ग

जितनी छोटी है चींटी
उतनी खोटी है चींटी।

पर्वत पर भी चढ़ जाती,
हाथी से भी लड़ जाती।
चीं-चीं, चीं-चीं-चीं चींटी,
चीज़ें खाती सब मीठी।