Last modified on 26 सितम्बर 2013, at 12:41

चुनाव / ओएनवी कुरुप

कुछ औरतें खड़ी थीं
गाँव की गली में
गुज़रा वहाँ से एक राहगीर
प्यासा था बड़ा
पीने के लिए उसने माँगा जल

पहली औरत पानी लेकर आई
सोने के गिलास में
दूसरी भी लाई
शीशे के गिलास में
लेकिन तीसरी ले आई
उठाकर मिट्टी की सुराही

राहगीर ने ले ली सुराही
और पी गया जल सारा
मालूम था उसे कि पानी पैदा होता है ज़मीन से
इसलिए सबसे साफ़ पानी होगा उस मिट्टी की सुराही में