Last modified on 21 अप्रैल 2018, at 18:01

चुप्पी / राजेश शर्मा 'बेक़दरा'

चाहने औऱ ना चाहने के बीच
उसने ओढ़ रखी थी, मौन की चादर
ये कोई कूटनीति का पहला अध्याय नही था
असल मे इस चुप्पी में बंद थी,उसकी कुछ मजबूरियां
जिसमे शामिल हैं
चूड़ियों के खनकने की मजबूरियां
कभी बच्चों की किलकारियों की
मजबूरियां
कभी कुछ अवांछित अनुमान की
मजबूरियां
बावजूद इसके उसकी चुप्पी में बंद रहती हैं
उसकी कुछ इच्छाएं ओर वो देखती रहती हैं
अपना सिसकता प्रेम!