Last modified on 7 जून 2014, at 15:39

चुप्पी / सुशान्त सुप्रिय

पापा, ये बच्चे लाल-बत्ती पर
गाड़ियों के शीशे
क्यों साफ़ करते हैं

पापा, ये बच्चे
अच्छे कपड़े
क्यों नहीं पहनते

पापा, ये बच्चे
स्कूल क्यों नहीं
जाते

पापा, ये बच्चे
बच्चे नहीं हैं
क्या?