Last modified on 25 मार्च 2012, at 11:59

चुल्लू भर / सुदर्शन प्रियदर्शिनी


चुल्लू भर
पानी में ही
हमारा दर्पण है ...
नकल में
खो रहे हैं अक्ल
भाग में
छोड़ रहे हैं
संस्कृति ...
सेंध लगवाने
को रखी
हैं खिड़कियाँ
खुली ...
खुली -सम्पदा
को लूट रहें
विदेशी
यहाँ- वहाँ
हम कबूतर की
बंद आँख से
देख रहें
हैं - बिल्ली ...