Last modified on 2 जनवरी 2009, at 20:51

चेहरा / कुसुम जैन

ख़ुशबुओं के पास
ख़ुशबू थी
-चेहरा नहीं था

रंगों के पास
रंग थे
-चेहरा नहीं था

आग के पास
आग थी
-चेहरा नहीं था

प्रेम के पास
प्रेम था
-चेहरा नहीं था

ख़ुशबुओं ने कहा
रंगों ने कहा
आग ने कहा
प्रेम ने कहा
-हमें चेहरा दो

मेरे पास एक चेहरा था
कुछ मेरा था कुछ तुम्हारा था
उन्हें सौंप दिया